Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहवाई पट्टी पर एक घंटे दलाई लामा को करना पड़ा प्लेन का...

हवाई पट्टी पर एक घंटे दलाई लामा को करना पड़ा प्लेन का इंतजार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/संकिसा/मैनपुरी) बीते तीन तक जिले से पूरे देश में विश्व शांति का संदेश देने वाले बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बुधवार को वापस रवाना हो गये| उन्हें जाने से पूर्व अपने विशेष विमान के आने में लगभग एक घंटे तक हबाई पट्टी पर इंतजार करना पड़ा| जब तक वह हबाई पट्टी के प्रतीक्षालय में रहे| उस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये सतर्क रहा|
सुबह जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ ही एसपी संतोष मिश्रा संकिसा स्थित होटल में उनसे मिलने पंहुचे| इसके बाद दलाई लामा लगभग 9 बजे संकिसा से प्रवचन स्थल पर रवाना हुए| जंहा उन्होंने कहा कि असली शत्रु हमारे मन के भीतर विराजमान है| लेकिन उसे आसानी से निकाला नही जा सकता| बाहरी शत्रु को तो हम लड़ सकते है| लेकिन हमारे भीतर बैठे क्लेश रूप शत्रु को मारने के लिये बौधिस्ट की जरूरत है| धम्म प्रवचन देने के बाद वह मैनपुरी में बने प्रवचन स्थल से फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद हबाई पट्टी के लिये रवाना हुए| वही विदेशी श्रद्धालु भी अपने-अपने देशों को रवाना होने लगे|
मोहम्मदाबाद हबाई पट्टी पर दलाई लामा 11:45 बजे पंहुच गये| लेकिन उनका विशेष विमान मौके पर तैयार नही था| 12:15 पर विमान दलाई लामा को लेकर के लिये हबाई पट्टी पर पंहुचा| ठीक 12:55 पर दलाई लामा प्लेन ने उड़ान भरी| इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, डीएम मोनिका रानी, एसपी संतोष मिश्रा, एसडीएम सदर अमित आसेरी,तहसीलदार प्रदीप कुमार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments