अस्पताल संचालक व चिकित्सक पर कार्यवाही ना होने से आन्दोलन की रणनीति

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक व आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया था| लेकिन उसके बाद भी अभी तक आरोपियों पर कार्यवाही ना होने से परिजन आक्रोशित है| इस संबंध में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने की तैयारी की गई है|
सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों ने कादरी गेट नगला पजाबा स्थित महेंद्र पाल सिंह के आवास पर बैठक की| अध्यक्षता महेंद्र पाल सिंह ने की| बैठक में सर्वोदय मंडल ने निर्णय लिया की बुधवार को इस संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा दिया जायेगा| आरोप लगाया गया है कि ढंग से मां कैला देवी अस्पताल में प्रसव कराया गया आ गया जिससे प्रसूता पूजा की मौत हो गई थी| घटना के संबंध में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी| लेकिन अस्पताल संचालक व चिकित्सा के खिलाफ कार्यवाही ना होने से परिजनों के साथ अब सर्वोदय मंडल खड़ा हो गया है| इस दौरान लक्ष्मण सिंह, रोशन अवस्थी एडवोकेट, शिवम पाठक, रमेश सिंह, प्रशांत, विजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे|