Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउर्स अहसनी में लगा अकीदतमंदों का हुजूम

उर्स अहसनी में लगा अकीदतमंदों का हुजूम

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) शेखपुर की दरगाह अहसनी महमूदी व मतलूबी में चल रहे तीन रोजा उर्स में कुल शरीफ के मौके पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा|
कुल शरीफ का आगाज चादर-गागर से हुआ| बिहार,बंगाल,दिल्ली व तमाम सूबों से आये मुरीदीनों ने दरगाह पर चादर-गागर पेश की| दरगाह के सज्जादानशीन ख्वाजा आमिर महमूद की दस्ताबंदी की गयी गई और उसके बाद कव्वालों ने मुबारकबाद पेश की| फिर रंग का प्रोग्राम शुरू हुआ| जिसमे मुरीदों ने फूलों की बारिश की|
दरगाह से सरपरस्त ख्वाजा मकसूद अहसन उर्फ़ मुन्नू खां ने शिजरा ख्वानी की| उसके बाद फातिहा ख्वानी,दुआए होकर उर्स इख्तिम्म हुआ| सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा आमिर महमूद ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की| उर्स की ख्वाजा ग्रुप कमेटी ने व्यवस्था देखी| जिसमे शारिक महमूद,फायक महमूद,साकिब महमूद,मो० काशिफ,मो० अरहम, इमरान आमिर , जब्बार खां,सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments