Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSक्षतिग्रस्त विधुत पोल के भय से मची भगदड़,दुकाने बंद

क्षतिग्रस्त विधुत पोल के भय से मची भगदड़,दुकाने बंद

फर्रुखाबाद:शहर के लाल दरवाजा स्थित हाईटेंशन लाइन में लगा लोहे का विधुत पोल नीचे से खराब होने के कारण गिरने की कगार पर है| जिससे भयभीत दुकानदारों ने दुकान बंद कर दी | खम्भा यदि गिरता है तो जान माल की क्षति होने की संभावना है|
नगर के लाल दरवाजे से मिल्क डेयरी फीडर की लाइन गुजारी है| इस फीडर से बढ़पुर,आवास विकास,डिग्गी ताल,गंगा नगर कॉलोनी, तलैया फज़ल इमाम,नितगंजा,लालसराय आदि में विधुत सप्लाई की जाती है| बीते काफी लम्बे समय से हाईटेंशन लाइन में लगा लोहे का पोल गल गया| जिससे वह एक तरफ झुक गया| रविवार की शाम पोल के अधिक झुकाव के कारण स्थानीय लोगो में भगदड़ मच गयी| दुकानदार दुकाने बंद कर हट गये| सूचना मिलने विधुत सप्लाई बाधित कर दी गयी| पुलिस ने मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल की|
एसडीओं ने जेएनआई को बताया की तत्काल विधुत कर्मियों को मौके पर भेजा गया है| पोल को जल्द दुरुस्त किया जायेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments