आगरा:शिवपाल सिंह के अलग पार्टी बनाने के बाद सैफई परिवार एक मंच पर होगा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह- अखिलेश यादव के साथ प्रो. रामगोपाल यादव व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। प्रतिमा अनावरण और जनसभा के लिए शहीद की पत्नी और सपा नेताओं ने कई गांवों में जनसंपर्क किया।
फीरोजाबाद में नसीरपुर के निकट नगला छबरैय्या में कारगिल शहीद ब्रजलाल की शहीद की प्रतिमा का अनावरण सात दिसंबर को किया जाना है। इस मौके पर सपा ने वहां बड़ी जनसभा भी आयोजित की है, जिसमें पूरे जिले से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अलग पार्टी बनाने के बाद सैफई परिवार का पहला संयुक्त कार्यक्रम हो रहा है। शिवपाल जहां नेता जी का आशीर्वाद उनपर होने की बात बार बार कहते हैं, वहीं सपा भी उनका साथ होने का दावा करती है। सांसद अक्षय यादव दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से मिले और उन्हें सभा में आने का न्यौता दिया। सांसद ने बताया कि नेता जी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है।
सभा की अध्यक्षता वही करेंगे। शनिवार को शहीद की पत्नी रूबी यादव ने सपा नेताओं और महिलाओं के साथ आमरी, उमरी, गेलरई, चेरई, बदनपुर, करखा समेत दर्जनों गांवों में संपर्क करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान रामब्रेश यादव, रामदास, चंद्र प्रकाश, राधेश्याम, विनीता, ममता आदि मौजूद रहीं।
सात दिसम्बर को फीरोजाबाद में एक मंच पर होगा सैफई परिवार
RELATED ARTICLES