फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर सपा नेताओं ने बैठक कर बीजेपी सरकार के दौरान बड़े अपराधों पर चिंता व्यक्त की| वही गौसदन की 70 गायों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त कियाI इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि जल्द संगठन जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा|
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी ने कहा की फ्रंटल संगठन के साथ ही विधानसभा अध्यक्षों से मतदाता पुनरीक्षण के संदर्भ में प्रगति को लेकर मंत्रणा की| नगर अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही फ्रंटल संगठनों को मीटिंग करने के कड़े निर्देश जारी किये| जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद में बढ़ रहे अपराधों को लेकर जल्द बड़े पैमाने पर सपा कार्यकर्ता पैदल मार्च कर डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे इस कार्यक्रम का प्रभारी सयुस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव को बनाया गया| बैठक में गौसदन में गायों की मौत पर गहरी समवेदना व्यक्त की गयी| सपा नेताओं ने गायों की मृत्यु पर आक्रोश भी व्यक्त किय और इसके संबंध में शीघ्र ही जिलाधिकारी से भेट करने की बात कही| जिसकी जिम्मेदारी रामजी वाजपेयी एडवोकेट को दी गई| पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित,मनमोहन मिश्रा,अनिल श्रीवास्तव,पुष्पेन्द्र यादव,बृजेश पाल,ओम प्रकाश शर्मा,रजत क्रांतिकारी आदि रहे|
गौसदन में हुई गायों की मौत पर सपा ने जताया शोक
RELATED ARTICLES