फर्रुखाबाद:बीते एक दिन पूर्व जेएनआई ने जिले में चल रहे अमानक ट्रैक्टरों के द्वारा राजस्व को लाखो की चपत लगाने के सम्बन्धित खबर का प्रकाशन किया था| जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर अमानक तरीके से चल रहे ट्रैक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश बैठक कर दे दिए है|
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एआरटीओ को स्कूली वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही साथ वाहनों के मानक के अनुसार चेक करने के कड़े निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर औचक निरीक्षण कर स्कूलों में चल रही गैस किट वाहनों को भी चीज करने के निर्देश दिये| एआरटीओ ने डीएम को बताया कि ऑल इंडिया परमिट वाहन 45 व आयुक्त परिवहन के माध्यम से निर्धारित 70 वाहन पंजीकरण है| जिलाधिकारी ने इन सभी वाहनों की सूची सभी एसडीएम व सीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए| उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि वाहनों की चेकिंग मानक के अनुसार की जाये| जो मानक के अनुसार ना हो उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए| उन्होंने नगर पालिका एवं परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग वाहनों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो ट्रैक्टर बिना व्यवसाय पंजीकरण के व्यवसायिक कार्य में लगे हुए हैं ऐसे वाहनों की सूची लेखपाल के माध्यम से बना कर कार्रवाई की करें| अपंजीकृत ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों को सीज करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि जो दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण लगाकर पैसे वसूली करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए
खबर का असर:डीएम ने अमानक ट्रैक्टरों के खिलाफ दिये कार्यवाही के निर्देश
RELATED ARTICLES