फर्रुखाबाद:(संकिसा) बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को जनपद की धरती पर अपना पैर रखेंगे| उनका विमान 10:45 मिनट पर हाईपट्टी पर उतरेगा| जंहा से वह सड़क मार्ग से संकिसा गेस्ट हॉउस में पंहुचेंगे| दलाई लामा के आगमन का समय निकट आते ही पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है|
शनिवार को यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी के द्वारा अपने साथियों के साथ बैठक का आयोजन उसी होटल में किया गया जिसमे दलाई लामा रविवार को रात्रि विश्राम करेंगे| बैठक में सभी बॉलन्टियर को प्रशिक्षण दिया गया| जिसमे उन्हें बताया गया की कार्यक्रम के दौरान वह किस तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे| तकरीबन एक हजार बॉलन्टियर कार्यक्रम के दौरान लगाये जायेगें| इस दौरान अध्यक्ष सुरेश बौद्ध,तीर्थराज बौद्ध,मनू शर्मा,रघुराज शाक्य,आलोक शाक्य व प्रभात शाक्य आदि रहे|
कार्यक्रम के अनुसार दलाई लामा बिमान लगभग 10:45 बजे मोहम्मदाबाद हबाई पट्टी पर उतरेगा| जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए संकिसा गेस्ट हाउस में पंहुचेगें| इसके बाद वह रात्रिकालीन विश्राम भी यही करेंगे| तीन को वह अपना प्रवचन अनुयायियों को देंगे|
एएसपी ने पुलिस कर्मियों को किया अलर्ट
दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने जनपद के चारों क्षेत्राधिकारी व सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें अवश्यक दिशा निर्देश दिए|
हवाई पट्टी पर 10:45 पर उतरेगा दलाई लामा का विमान
RELATED ARTICLES