फर्रुखाबाद:भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष ने अपनी नई कमेटी की घोषणा कर दी| नई कमेटी में जिला महामंत्री रहे विमल कटियार को जगह नहीं दी गई है| जिससे जिले राजनैतिक गलियारें में चर्चा तेज हो गई है|
बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर प्रभात अवस्थी, फतेह चंद वर्मा, विजय गुप्ता, भास्कर द्विवेदी डीएस राठौर, ममता सक्सेना, इंदिरा राठौर, वीरेंद्र कठेरिया को मनोनीत किया है| वहीं जिला महामंत्री के पद पर प्रदीप सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह राठौर, रूपेश गुप्ता,संदीप कुमार शाक्य का चयन किया गया है| संदीप कुमार शाक्य विधायक सुशील शाक्य के पुत्र है| जिला मंत्री के पद पर रश्मि दुबे, राजवती बाथम, विनीता मिश्रा, सुनील रावत, नंदकिशोर कटियार,शैलेंद्र वर्मा, अनुराग दुबे, नवनीत पाल व जिला कोषाध्यक्ष के पद पर संजीव गुप्ता की ताजपोशी की गई है| कमेटी में बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार को जगह न मिलने से बीजेपी के अंदर खाने में चर्चा का बाजार तेज हो गया है|
बीजेपी की जिला कमेटी घोषित,विमल कटियार का पत्ता साफ़
RELATED ARTICLES