फर्रुखाबाद:(राजेपुर)भाजपा की पदयात्रा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में रहने के साथ ही उन्हें जिम्मेदारी भी दी गयी| बैठक में पदयात्रा के बहाने आगामी लोकसभा चुनाव को फतेह करने की रणनीति पर भी विचार किया गया|
कस्बे में आयोजित राजेपुर मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पदयात्रा लगने की सलाह दी गयी| बैठक में पंहुचे जिला महामंत्री रुपेश गुप्ता ने सभी को कार्यक्रम से अवगत कराया| उन्होंने बताया की राजेपुर व्लाक में दो टोली बनाकर जमापुर से पदयात्रा विधायक सुशील शाक्य रवाना करेंगे| एक टोली कड़हर, दूसरी टोली गुजरपुर अमृतपुर समर्थक लेकर जाएंगे
युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष विभवेश सिंह, मनोज मिश्रारमेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे
पदयात्रा कार्यक्रम के लिये कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES