फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में चल रहे दिव्यांगों के विकलांग कल्याण शिविर में दूसरे दिन राजपूत रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर ने पंहुच शिविर का जायजा लिया| उन्होंने दिव्यांगों के प्रति डॉ० रजनी सरीन का सेवाभाव देख उनकी हौसलाअफजाई की|
शुक्रवार को दोपहर शिविर में अपनी पत्नी मंजुला मल्होत्रा के साथ पंहुचे ब्रिगेडियर पीएन मल्होत्रा ने पूरे शिविर का जायजा लिया| बड़े पैमाने पर शिविर में बनाये जा रहे दिव्यांग उपकरणों को देखकर वह भावुक भी हो गये| उन्होंने कहा इतनी बड़ी संख्या में दिव्यागों को उपकरण कराने को उन्होंने ऐतिहासिक बताया| उन्होंने कहा की इस तरह के कैम्प के आयोजन से दिव्यांगो को काफी राहत मिलती है| जो विकलांग अपने पैरो पर चल नही सकते लेकिन शिविर में उन्हें जो उपकरण दिए जा रहे जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो रहे है| दूसरे दिन भी उपकरण पाकर दिव्यांग ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर गये|
इस दौरान इस दौरान संस्था के निर्देशक रमेश चन्द्र, उदय वाथम आदि रहे|
दिव्यांगो के प्रति डॉ० रजनी का सेवा भाव देख ब्रिगेडियर दंग
RELATED ARTICLES