Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदलाई लामा प्रवचन:होटल की सुरक्षा में लगेगा कई जिलों का पुलिस फ़ोर्स

दलाई लामा प्रवचन:होटल की सुरक्षा में लगेगा कई जिलों का पुलिस फ़ोर्स

फर्रुखाबाद:(संकिसा) जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा का दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम तीन दिसंबर को शुरू होगा| उनके कार्यक्रम में कई देशों के बौद्ध अनुयायी पंहुचेंगे| इसके साथ ही साथ विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के साथ ही साथ दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर जनपद मैनपुरी व फर्रुखाबाद की पुलिस सुरक्षा के पुथ्ता इंतजाम करने में लगी है| धर्म गुरु के रुकने वाले होटल को भी पुलिस कड़े सुरक्षा घेरे में रखेगी|
दरससल दलाई लामा का प्रवचन कार्यक्रम जनपद मैनपुरी की धरती पर है| लेकिन जिस होटल इनपैक में दलाई लामा रुकेंगे वह जनपद फर्रुखाबाद में आता है| जिसमे सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है| होटल में एक अपर पुलिस अधीक्षक,दो सीओ,आधा दर्जन इंस्पेक्टर,20 सिपाही,एक महिला इंस्पेक्टर,दो महिला दरोगा,20 महिला कांस्टेबल, मेटल डिटेक्टर के साथ ही साथ बम निरोधक दस्ता व ढाई कंपनी पीएसी तैनात रहेगी|
एएसपी ने पुलिस अधिकारीयों से बनायी रणनीति
दलाई लामा के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने होटल में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उसकी सुरक्षा व्यवस्था परखी| इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा को लेकर रणनीति भी बनायी|
होटल में भी तैयारी जोरों पर
दलाई लामा के होटल में रुकने के कार्यक्रम के चलते होटल के भीतर लगे पर्दे, कालीन, गमले पुराने हटाकर शुक्रवार को नये लगाये गये| होटल में कोई व्यवस्था खराब ना हो इसको लेकर सुरक्षा टीम से लेकर जिला प्रशासन व आयोजक पूरा प्रयास कर रहे है|
दलाई लामा के कार्यक्रम में जिओ देगा मुफ्त बाई-फाई सेवा
दलाई लामा के कार्यक्रम के दौरान जिओ की मुफ्त सेवा देने के लिए अपना मिनी टावर भी लगा दिया है| जिससे संकिसा आने वाले श्रधालुओं को नेटवर्क मिलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments