Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeCRIMEबस अड्डे के बाहर सबारिया भरने पर रोडबेज पर जुर्माना

बस अड्डे के बाहर सबारिया भरने पर रोडबेज पर जुर्माना

फर्रुखाबाद: रोड बेज बस अड्डे के बाहर बस खड़ी करने पर टीआई ने रोडबेज पर जुर्माना लगाया गया है| यह कार्यवाही होने के बाद रोडबेज व डग्गामार बसों के संचालकों में हडकंप मच गया|
दरअसल लाल दरवाजा रोडबेज बस अड्डे के बाहर खड़े होकर रोडबेज बस सबारी भर रही थी| उसी दौरान टीआई देवेश कुमार ने बस को पकड़ लिया और उसे आईटीआई चौकी पर खड़ा करा दिया| जानकारी होने पर विभागीय अधिकारी मौके पर आ गये| जिसके बाद उसे जुर्माना करने के बाद छोड़ दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments