Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर पालिका जेई पर लटकी कार्यवाही की तलवार

नगर पालिका जेई पर लटकी कार्यवाही की तलवार

फर्रुखाबाद: जनपद आए नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई| उन्होंने बैठक में लापरवाह अधिकारीयों के पेंच कसे|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि सीएचसी कायमगंज में निरीक्षण के दौरान जन्म प्रमाण पत्र जारी होने में अव्यवस्था पाई गई थी उन्होंने सीमाओं अरुण कुमार से संबंधित संविदा कर्मचारी की संविधान निरस्त करने के निर्देश जारी किए| इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया सीएससी व जिला अस्पताल पर बायोमेट्रिक मशीन उपस्थिति हेतु लगवाई जाए| नोडल अधिकारी ने पुलिस विभाग को भी कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 108 की लोकेशन चेक करें यदि दुर्घटना बिंदुओं के अनुसार कोई बदलाव होना हो तो उसे भी किया जाए| खाली पड़े पदों पर आशाओं की भर्ती के निर्देश दिए गए|
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान याकूतगंज में एक भी कूड़ादान नहीं पाया गया उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को मुख्य मार्गों पर पर्याप्त कूड़ादान रखने के निर्देश दिए| इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण के पूर्व से ही उसके संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये| जिससे कि भविष्य में गायों को कोई दिक्कत ना हो| विकासखंड मोहम्मदाबाद में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने से के बाद भी कोई कार्यवाही न करने पर नोडल अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहम्मदाबाद को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए| नोडल अधिकारी के सामने को बताया गया कि जेई नगर पालिका गड्ढ़ मुक्त के कार्य में रूचि नही ले रहे है| जिस पर उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर पालिका क्षेत्र में सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो शासन स्तर पर कार्रवाई होगी| जिलाधिकारी मोनिका रानी अदि अधिकारी रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments