Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रसूता की मौत पर चिकित्सक व अस्पताल प्रबन्धक सहित चार पर केस

प्रसूता की मौत पर चिकित्सक व अस्पताल प्रबन्धक सहित चार पर केस

फर्रुखाबाद:प्रसब के बाद अचानक हालत बिगड़ने पर प्रसूता की मौत हो गयी| परिजनों ने घटना के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में अस्पताल के चिकित्सक व मैनेजर सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना अमृतपुर के कस्बा निवासी प्रेमकिशोर अवस्थी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि उन्होंने बीते 5 नवम्बर को अपनी पुत्रबधू पूजा पत्नी प्रशांत अवस्थी को प्रसब कराने के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था| जिसमे महिला चिकित्सक ने बताया की अभी प्रसब में कुछ घंटे का समय है| उसी दौरान निजी अस्पताल के दलाल उससे मिले पर उसको गुमराह करके केलादेवी अस्पताल ले गये| जंहा अस्पताल में चिकित्सक मौजूद नही थे| जिस पर अस्पताल के मैनेजर साबिर ने डॉ० केएम गुप्ता को बुला लिया| जब केएम गुप्ता से प्रसब ना कराने की बात की तो अस्पताल की कर्मी माधुरी शुक्ला पत्नी प्रकाश चन्द्र शुक्ला व शिवानी पत्नी गिरीशचन्द्र ने उन्हें भरोसा दिया की प्रसब ठीक होगा|
कुछ देर बाद अस्पताल के चिकित्सक केएम गुप्ता, प्रबन्धक शाबिर,माधुरी व शिवानी आदि आपरेशन कक्ष में चले गये| कुछ देर बाद पूजा ने आपरेशन से पुत्री क जन्म दिया| जिसके बाद पूजा को रक्तस्राव शुरू हो गया| काफी देर के बाद भी कोई सुधार ना होने पर पूजा की मौत हो गयी| पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक केएम गुप्ता,प्रबन्धक शाकिर, अस्पताल कर्मी शिवानी व माधुरी के खिलाफ धारा 304-A,506,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments