Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEअरबिंद हत्याकांड:आठ दिन बाद भी खुले घूम रहे आरोपी

अरबिंद हत्याकांड:आठ दिन बाद भी खुले घूम रहे आरोपी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते 20 नवम्बर की रात शराब का ठेका बंद कर घर जा रहे सेल्स मैंन की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी| घटना के 72 घंटे बाद थाने में बैठे एक आरोपी को पुलिस ने बिना मीडिया से रूबरू कराए जेल भेज दिया था| वही अन्य आरोपियों की पुलिस अभी तलाश नही कर पायी है|
विदित है की राजेपुर के कस्बा निवासी 35 वर्षीय अरविन्द पुत्र भूरे सिंह अमृतपुर के राजपुर में देशी शराब के ठेके पर सेल्स मैंन की नौकरी कर लौट रहा था| उसी दौरान उसकी ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी| मृतक की माँ मीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने गाँव के ही रामवीर पुत्र नबाब, नरेश पुत्र रघुवीर, राघवेन्द्र पुत्र नरेश छोटू पुत्र नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था| वही पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने एक आरोपी राघवेन्द्र को 72 घंटे की पूंछतांछ के बाद जेल भेज दिया| जिसको मीडिया की नजरों से भी बचाने का प्रयास किया गया| वही एसपी संतोष मिश्रा के कड़े निर्देश पर भी घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस अभी तक घटना का खुलासा करने व अन्य आरोपियों को तलाश करने में नाकाम नजर आ रही है|
6 दिन में दो हत्याओं से दहला राजेपुर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 6 दिन में दो हत्याओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है| 20 नवंबर को राजेपुर निवासी अरविन्द पुत्र भूरे को ईटों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया| पुलिस अरबिंद की हत्या की गुत्थी अभी सुलझा भी नही पायी थी की बाग़ लकूला निवासी निवासी शातिर आरोपी पप्पू कोरी के भाई झोलाछाप चिकित्सक चन्द्रभान कोरी पुत्र ठाकुर कोरी को गला रेतकर बेहरहमी से ग्राम चाँदपुर के निकट मौत के घाट उतार दिया गया| उसको गोली भी मारी गयी| पुलिस घटना के पीछे लेंन-देंन का मामला बताया जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments