Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम को लेकर बनायी रणनीति

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम को लेकर बनायी रणनीति

फर्रुखाबाद:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम को लेकर अपना दल (एस) युवा मंच ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा की| मंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई|
फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा बरेली हाई-वे पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया| युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह कटियार ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया| जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ ही संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष पटेल,कारागार मंत्री जय कुमार जैकी आगामी 7 दिसंबर को बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में जनसभा करेंगे| इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई है| सभी पदाधिकारियों को आगामी 7 दिसंबर को होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए अभी से लगाने के निर्देश दिए गए| संगठन ने कहा की थाना, कोतवाली, प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारियों में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक की नियुक्ति की जाए| यह मांग मंत्री अनुप्रिया पटेल से प्रमुखता से उठाई जाएगी| इस दौरान पंकज कनौजिया, विनय राजपूत, भानु प्रताप सिंह, शिवम मोहन कटियार,अरविंद कुमार प्रजापति, मोनू कटियार, रोहित कटियार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments