Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS6 जनवरी से होगा युवा महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज

6 जनवरी से होगा युवा महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज

फर्रुखाबाद:15वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के कार्यक्रम के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सभी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गयी| बैठक में बताया गया की आगामी 6 जनवरी को युवा महोत्सव के कार्यक्रम शुरू होंगे|
शहर के डा0 ओम प्रकाश गुप्ता के सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष डा० संदीप शर्मा नें आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विचार किया| डॉ० संदीप शर्मा ने बताया की 15वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का शुभारम्भ 06 जनवरी 2019 को मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता से किया जायेगा। इसके साथ ही 7 जनवरी को थाल सजाओ,8 जनवरी को ‘भारत में बेरोजगारी का समाधान विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता,9 जनवरी को ‘आरक्षण से देश का विकास सम्भव नहीं है, विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता,10 जनवरी को प्राकृतिक सौन्दर्य विषय पर ड्राइंग-पेण्टिंग,11 जनवरी को शेफ क्वीन,12 जनवरी को दोपहर,डा0 कृष्ण कान्त अक्षर एवं डा0 श्याम लाल ‘निर्मोही’ के संयोजन में कवि सम्मेलन,13 जनवरी प्रातः चौक से आवास विकास तक साइकिल रेस ,चर्च कम्पाउण्ड में 100 मीटर रेस, 17 जनवरी को बजे से एकल डान्स,ग्रुप डान्स,डाण्डिया, माडलिंग,मिस्टर फर्रुखाबाद,मिस फर्रुखाबाद, मिसेज फर्रुखाबाद,मिस कानपुर रीजन,मिस,.मिस इण्डिया,मिश प्रिटी इण्डिया,मिस ग्रांड इण्डिया,मिस माडल एवं मिस्टर मॉडल ,मिस्टर यूपी,मिस्टर इण्डिया,मिस्टर हैण्डसम इण्डिया,मिसेज उ०प्र०,मिसेज इण्डिया और मिसेज ग्राण्ड इण्डिया का चयन किया जायेगा।
17 जनवरी को ही पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न सम्मान एवं अवार्ड प्रदान किये जायेंगे।नारी सशक्तिकरण फर्रुखाबाद,आदर्श नागरिक सम्मान प्रमुख है। मिस एवं मिस्टर फर्रुखाबाद के चयन का आधार बौद्धिक क्षमता,ड्रेस एवं पर्सनालिटी होगा।फर्रुखाबाद जिला स्तरीय सभी प्रतियोगिताओं में 16 से 25 वर्ष के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 18 से 25 वर्ष ,मिसेज के लिए 18 से 30 वर्ष तक। संयोजक सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी नें 15 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव को विश्व स्तरीय पहचान बनाने को कहा।अरुण प्रकाश तिवारी ‘ददुआ’ नें सभी कार्यक्रमों को भव्यता के साथ आयोजित करने को कहा। डा0 प्रभात गुप्ता नें कहा कि युवा साहित्यिक क्षेत्र में आगे आयें।निदेशक संजीव मिश्रा ‘बाबी’ नें सभी कालेज के प्राचार्यो से अधिक से अधिक प्रतिभागियों को भेजने का आवाहन किया।सह निदेशक पुष्पेन्द्र यादव नें कहा कि समिति के सभी पदाधिकारी कार्यक्रमों को भव्य बनानें का पूरा प्रयास करेंगे।
अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने कहा कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता,शालीनता के साथ भारतीय संस्कृति के आधार पर किया जायेगा। लोगों की अपनी सोंच बदल कर समय के साथ चलना चाहिए।उन्होने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के स्टेट बैंक के पीछे स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
डा0 संदीप शर्मा (अध्यक्ष),अरुण प्रकाश तिवारी,डा0 प्रभात गुप्ता,संजीव मिश्रा ,सुरेन्द्र सिंह सोमवंषी,पुश्पेन्द्र यादव,सच्चिदानन्द मिश्रा,डा0 श्याम लाल निर्मोही,डा0 कृष्ण कान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,वीरेन्द्र त्रिपाठी,आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा,विवेक चतुर्वेदी,कमल किषोर मिश्रा,सुनील सक्सेना आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments