फर्रुखाबाद: गुरु नानक देव के 550 वीं जयंती पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया|
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ० अरशद मंसूरी ने कायमगंज के मोहल्ला कायम खां में गुरु नानक जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया था| जिसमे मुख्य अतिथि चेयरमैंन सुनील चक ने जिलाध्यक्ष के साथ केक काटकर गुरु नानक के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया| इसके साथ ही केद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के विषय में भी अवगत कराया गया | इस दौरान अरशद मंसूरी को कायमगंज व मुजीव अहमद को कमालगंज का मंडल अध्यक्ष बनाया गया| रिजवान मंसूरी, दयाशंकर, आसिफ मंसूरी, वाजिद हुसैन, इसरार अली आदि रहे|
केक काटकर मनाया गुरुनानक का जन्मदिन
RELATED ARTICLES