Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा नहाने जा रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत

गंगा नहाने जा रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)पति के साथ गंगा नहाने जा रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| पुलिस ने घटना की सूचना पर जाँच पड़ताल की| परिजन बिना क़ानूनी कार्यवाही के ही शव लेकर चले गये| उन्होने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| परिजन शव लेकर चले गये|
जनपद मैंनपुरी के भोगांव तखरऊ निवासी तिलक सिंह अपनी पत्नी सत्यशीला और परिवारी युवती सपना के साथ बाइक से गंगा नहाने श्रंगीरामपुर जा रहे थे| जब वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा गल्ला मंडी के निकट मार्ग ब्रेकर पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी| जिससे सत्यशीला गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी| तिलक सिंह अपनी पत्नी को 108 एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी पंहुचे| जंहा चिकित्सक हरमाधव सिंह ने सत्यशीला को मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना पर कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| मृतका के पति ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments