Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंसद का घेराव करने जिले से जायेंगे 400 अटेवा कार्यकर्ता

संसद का घेराव करने जिले से जायेंगे 400 अटेवा कार्यकर्ता

फर्रुखाबाद:अटेवा पेंशन बचाओ मंच के द्वारा आगामी 26 नवंबर को संसद भवन का घेराव करने की रणनीति बनाई गई| पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां दी गई| अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह जाटव ने की|
फतेहगढ़ के भीमसेन मार्केट भोलेपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई| जिसमें कहा गया कि जनपद से 400 अटेवा कार्यकर्ता दिल्ली के लिए कुच करेंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार का घेराव करेंगे| इस दौरान संगठन ने अपनी ब्लाक कार्यकारिणी का भी गठन किया| जिसमें शमशाबाद से प्रदीप कुमार झा को अध्यक्ष व नीलेंद्र गंगवार को महामंत्री, कायमगंज से अवनीश कुमार पाल को अध्यक्ष व पंकज शाह को महामंत्री, नवाबगंज से प्रज्ञानंद शाक्य को अध्यक्ष व प्रदीप कुमार पाल महामंत्री, राजेपुर से सपन कुमार सिंह अध्यक्ष व आशीष कटियार को महामंत्री, कमालगंज से राजदेव अध्यक्ष व शैलेंद्र चौहान महामंत्री व बढ़पुर ब्लाक से नरेंद्र कुमार को अध्यक्ष बनाया गया हैं| मोहम्मदाबाद विकासखंड से रामवीर यादव अध्यक्ष व धर्मेंद्र यादव को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है| नगर क्षेत्र से डॉ० प्रमोद कुमार को अध्यक्ष मनोज कटियार को महामंत्री बनाया गया| बैठक में एक सुर से सभी ने सरकार बहाल करने की चेतावनी दी नहीं तो आगामी 2019 के चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा| इस दौरान अनुराग सिंह, राकेश गुप्ता, सुनील कुमार व सुधीर शाह आ रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments