फर्रुखाबाद:(कंपिल)बुधवार को दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से आधा दर्जन से ज्यादा घरों की गृहस्थी खाक हो गई। जिस समय आग लगी उस समय ग्रामीण खेतो की तरफ काम कर रहे थे। आग की लपटें देख ग्रामीण गांव पहुंचे।तब तक कई घरों की गृहस्थी राख हो चुकी थी।ग्रामीणों ने मिट्टी, पानी डालकर आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पथरामयी में कुछ माह पूर्व गंगा के जल सैलाव ने कई घरों का कटान कर दिया था। बाढ़ की समस्या से निजात मिल ही पायी थी कि आज बुधवार को आग ने कई घरों को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर तीन बजे रामपाल पुत्र दौली यादव की झोपड़ी में किसी तरह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस की झोंपड़ियों को अपनी जद में ले लिया। आग में रामपाल सहित ग्रीश, म्यानसिंह,ब्रजेश,अतरसिंह,नन्हे,दिनेश,नरेश,शिवपाल आदि की झोंपड़ियां जल कर नष्ट हो गई हैं।जिनमें घरेलू सामान सहित 20 हजार रुपये की नगदी, 2 पम्पसेट, भूसा, अनाज, लाखों रुपये के जेवरात जल कर नष्ट हो गए। प्रधान अबधेश यादव ने लेखपाल, तहसीलदार को फोन पर घटना के संबंध में जानकारी दी| मौके पर डायल100 ने पंहुच जांच पड़ताल की|