Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतालाब में डूबकर किशोर की दर्दनाक मौत

तालाब में डूबकर किशोर की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) अपनी ननिहाल आये किशोर की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी| घर में कोहराम मच गया|
थाना नवाबगंज के ग्राम मडैया निवासी पुष्पेन्द्र का 5 वर्षीय पुत्र यश अपनी माँ सुशीला के साथ नाना आशाराम निवासी नगला समई पिपरगाँव मोहम्मदाबाद के घर आया था| वह नाना के घर के निकट तालाब के पास खेल रहा था| तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वह तालाब में डूब गया| जिससे उसकी मौत हो गयी|
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की| लेंकिन उसका पता नही चला| काफी देर बाद उसका शव तालाब में तैरता मिला| परिजनों ने उसका शव बाहर निकाला| उसकी माँ सुशीला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments