फर्रुखाबाद:देवोत्थान एकादशी के अवसर पर श्री तुलसी विवाह उत्सव मेला कमेटी के द्वारा भगवान शालिग्राम के विवाह उत्सव पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया| जिसमें कई देवी-देवताओं के स्वरूप शोभायात्रा में बैठाये गये| यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया|
फतेहगढ़ के सब्जी मंडी स्थित एक गेस्ट हाउस से वैदिक मंत्रोच्चार व पौराणिक रीति-रिवाज के साथ तुलसी व शालिगराम का विवाह भव्यता के साथ संपन्न कराया गया| शोभायात्रा में गणेश, राधा-कृष्ण, गोपाल, सखियां, गायत्री माता, दुर्गा,तुलसी, शालिगराम,काली का अखाड़ा आदि शामिल किया गया| शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए सुभ तडके बरगदियाघाट फतेहगढ़ गंगा तट पर पहुंची| जहां वैदिक मंत्रोच्चार व पौराणिक रिवाज के साथ शालिगराम और तुलसी का विवाह संपन्न कराया गया| आशीर्वाद समारोह 21 नवम्बर को दोपहर दो बजे होगा| इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक डॉ अनुपम दुबे,मीनाक्षी दुबे, कुमकुम दुबे पत्नी अनुराग दुबे बब्बन,राजीव शर्मा, शिवम अग्रवाल, हरिओम शुक्ला, रामनिवास शाक्य, बाल गोविन्द आदि रहे|