Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसिपाही जी बोले, ओये गनपत चल दारू ला…

सिपाही जी बोले, ओये गनपत चल दारू ला…

कन्नौज|| एक तरफ मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ -पांव फूल रहे हैं, वहीं इन सब से बेपरवाह एक ‘सिपाहीजी’ शराब के नशे में टुन्न होकर रास्ते में पड़े थे।

आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कांस्टेबिल 234 सुंदर सिंह शराब के नशे में धुत थे। वह अपना दफ्तर का काम छोड़कर पुलिस ऑफिस से कन्नौज-मकरंदनगर मार्ग पर पड़े थे। हालत इतनी खराब थी कि वह बार-बार उठते और कुछ कदम चलने के बाद लड़खड़ाकर गिर जाते थे। किसी प्रकार वह गिरते-पड़ते एसवीएस कॉलेज के पास पहुंच गये।

इस दौरान वहां से पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह की कार गुजरी तो उनकी निगाह उस पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर एसपी मिश्र को मौके पर भेजा और सिपाही के चिकित्सीय परीक्षण कराने के निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी सदर ने उक्त सिपाही को जिला अस्पताल भेजकर चिकित्सीय परीक्षण कराया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, सिपाही के परीक्षण में एल्कोहल की पुष्टि हुई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments