Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपेशाब कर रहे बुजुर्ग की टैम्पो से कुचलकर मौत

पेशाब कर रहे बुजुर्ग की टैम्पो से कुचलकर मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) सड़क के किनारे पेशाब कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार टैम्पो ने कुचल दिया| आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया है| पुलिस मौके पर पंहुची|
थाना क्षेत्र के ग्राम रूनी चुरसई निवासी 58 वर्षीय लालाराम राठौर सोमबार की शाम लगभग सात बजे अपने घर के निकट पेशाब कर रहे थे| उसी समय जहानगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पो ने उन्हें कुचल दिया| टैम्पो लालाराम को कई मीटर तक खिचता हुआ ले गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
चालक मौके पर टैम्पो छोड़कर फरार हो गया| घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और प्रभारी निरीक्षक फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पत्नी राजेश्वरी देवी व पुत्र प्रदीप व नागेश का रो-रो कर बुराहाल हो गया| भीड़ ने मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया| प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की परिजनों ने अभी तहरीर नही दी है| उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments