Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीईटी परीक्षा से 838 परीक्षार्थियों ने किया किनारा

टीईटी परीक्षा से 838 परीक्षार्थियों ने किया किनारा

फर्रुखाबाद: जनपद में आयोजित हुई टीईटी परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी संतोष मिश्रा की सक्रिय के चलते कोई समस्या नही हुई| परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गयी|
नगर में दो पालियो में परीक्षा का आयोजन किया गया| जिसमे नगर के कई परीक्षा केन्द्रों पर डीएम-एसपी ने खुद निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| परीक्षा में कुल 18433 परीक्षार्थियों को बैठना था| जिसमे पहली पाली में 12026 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी| जिसमे से कुल 558 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया|
वही दूसरी पाली में 6407 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था| जिसमे से 280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नही दी| दोनों पालियों में 17595 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी| वही एसडीएम सदर अमित असेरी,अमृतपुर एसडीएम ईशान प्रताप सिंह ने भी परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया| सभी की सघन तलाशी ली गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments