Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorized21 फरवरी: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

21 फरवरी: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

हादसे में महिलाओं सहित 3 घायल

फर्रुखाबाद: विभिन्न स्थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित ३ लोग घायल हो गए|

थाना शमसाबाद के ग्राम उलियापुर निवासी रामनिवास की ४० वर्षीय पत्नी आशा देवी सायं रोडवेज बस पर सवार हो रही थीं| चालक द्वारा अचानक बस चला दिए जाने के कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गयीं|

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम हुसैनपुर नौखंडा निवासी कृपाल सिंह कुशवाह तथा मोहल्ला पुल मण्डी निवासी राम प्रसाद सायं जिला जेल तिराहे पर खड़े थे| उसी समय टैम्पो चालक उनके टक्कर मारता हुआ याकूतगंज की ओर चला गया| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

पुलिस ने चोर को नशीला पाउडर लगाया

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज पुलिस ने इन्द्रा नगर निवासी बाल किशन उर्फ़ टर्री को डेढ़ सौ ग्राम नशीला पाउडर लगाकर बंद कर दिया| बाल किशन आयेदिन चोरी की बारदातें करता था| पुलिस ने उसे जेल में रखने के कारण नशीला पाउडर लगा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments