Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनामी घराने की बहू के अंडरवियर में था करोड़ों का हीरा, तस्करी...

नामी घराने की बहू के अंडरवियर में था करोड़ों का हीरा, तस्करी में अरेस्ट

Bihari Poddarमुंबई। बड़े घराने की एक बहू को ज्वेलरी की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये महिला है टेक्सटाइल टाइकून अभिषेक पोद्दार की पत्नी और सियाराम सिल्क मिल्स घराने की बहू विहारी पोद्दार। विहारी को आभूषणों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विहारी के पास से कस्टम ने 2.35 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के जेवरात बरामद किए। विहारी ये जेवरात सिंगापुर से अपने अंडरवियर में छुपाकर लाई थीं। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बता दें कि विहारी खुद सिंगापुर स्थित विहारी ज्वेलरी की डायरेक्टर हैं। वह मंगलवार को सिंगापुर से लौटी थीं। डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस यानि डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन चैनल से गुजरने के दौरान विहारी के पास जेवर होने का पता चला। उन्होंने अपने अंडरगार्मेंट्स में आभूषण छुपा रखे थे। इन आभूषणों के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानि एआईयू की मदद से विहारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments