फर्रुखबाद:(राजेपुर) देशी शराब के ठेके पर आये दिन शराबियों के हंगामा और अश्लीलता करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया| आक्रोशित महिलाओं ने कहा जल्द ठेका नही हटा तो सीएम से भेट करने की चेतावनी दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में देशी शराब का ठेका है| जिस पर दर्जनों महिलायें पंहुची| उन्होंने आरोप लगाया की ठेकेदार महिलाओं से छेड़छाड़ करवाता है उनका बाहर निकलना मुश्किल है| घर से बाहर निकलो तो ठेके के बाहर शराब पीते लोग गाली गलौज करने लगते हैं| वही कभी कभी शराब के नशे में छेड़छाड़ करने लगते हैं जिससे बहु बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है| बेटियां स्कूल जाने से डरती हैं गांव के लोगों में शराब के ठेके को लेकर काफी आक्रोश है
महिलाओं ने अआरोप लगाया की सीएम पोर्टल पर शिकायत भी की लेकिन कोई नतीजा हासिल नही हुआ|
शराब ठेके पर आक्रोशित महिलाओं की चप्पलबाजी
RELATED ARTICLES