फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने दो दुकानों के गेट तोड़कर नकदी व सामान साफ कर दिया| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के खिमसेपुर निवासी पंकज पुत्र ध्रुव सिंह गुप्ता की गाँव के ही निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर परचून की दुकान है| बीती रात पंकज दुकान बंद कर चले गये| वह दुकान के ऊपर ही मकान में रह रहे है| बीती रात चोरों ने उनकी दुकान में लकड़ी का गेट तोड़कर उसमे से लगभग 25 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया|
वही दूसरी घटना चोरों ने ग्राम ज्योता में की| जिसमे टीटू पुत्र हरी सिंह की मिष्ठान की दुकान का दरवाजा तोड़ा और उसमे से 800 की नकदी और सामान चोरी कर लिया| घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
लकड़ी के गेट तोड़कर दो दुकानों में नकदी सामना साफ
RELATED ARTICLES