Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEसरे बाजार सालों ने जीजा को बेल्टों से पीटा

सरे बाजार सालों ने जीजा को बेल्टों से पीटा

फर्रुखाबाद:एसपी पूरी तरह से अपराध पर लगाम लगाने के लिये मेहनत कर रहे है| लेकिन लोग मौका देखकर कानून हाथ में लेने से बाज नही आ रहे| जिसका उदाहरण देखने को मिला जब जीजा को सालों ने जमकर बेल्टों से पीट दिया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी गौरव गुप्ता अपनी बहन बढ़पुर निवासी वर्षा व भांजे शिवम के साथ स्कूटी से सबार होकर बढ़पुर जा रहे थे| उसी दौरान गौरव की पत्नी वर्षा के परिवारिक भाई सौरभ गुप्ता, रतन गुप्ता निवासी बढ़पुर आ गये| उन्होंने पीछे से टक्कर मार उन्हें गिरा दिया| देखते ही देखते उन्ह्पने सरे बाजार बेल्टों से सौरभ को जमकर पीट दिया| दिखपुकार सुनकर मौके पर भीड़ गल गयी| लेकिन दबंगों ने बेहरहमी से रिश्ते में जीजा गौरव गुप्ता को जमकर पीट दिया|
जिसके बाद वह धमकी देककर फरार हो गये| गौरव ने तत्काल डायल 100 पुलिस को फोन किया| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments