Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिजली कटिया का तार तोड़ने को लेकर संघर्ष

बिजली कटिया का तार तोड़ने को लेकर संघर्ष

फर्रुखाबाद: बिजली का कटिया डालने एवं तार तोड़ने को लेकर अब आयेदिन संघर्ष होने लगे हैं| अभी भी लोग कनेक्शन न कराकर बिजली की चोरी करने के लिए कटिया का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम खुम्मरपुर में बीती रात बिजली कटिया का तार तोड़ने को लेकर ग्रामीणों में संघर्ष हुआ| देशराज लोधी का १७ वर्षीय पुत्र दीपक बीती रात १० बजे लघुशंका के लिए निकला| तभी पड़ोसियों ने उसके ऊपर बिजली का तोर तोड़ देने का आरोप लगाया| जब दीपक ने मना किया तब गाली-गलौज कर उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी|

दीपक ने गाँव के रामदीन लोधी के पुत्रों ग्रीश, हरिनाथ सिंह व सर्वेश तथा टिकुरियन नगला निवासी गेंदनलाल के पुत्र नन्हेलाल के विरुद्ध सूचना दर्ज कराई| पुलिस ने मध्यरात्रि को ही दीपक का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments