Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआलू के बोरों से दबकर 4 घायल, ट्रैक्टर चालकों की धरपकड़

आलू के बोरों से दबकर 4 घायल, ट्रैक्टर चालकों की धरपकड़

फर्रुखाबाद: ट्रैक्टर ट्राली से गिरे आलू के बोरों से दबकर 2 बच्चे सहित 4 लोग घायल हो गए| भयभीत चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए| उधर पुलिस ने ट्राली में ओवरलोड बोरे भरने वाले ट्रैक्टर चालकों की धरपकड़ शुरू कर दी|

नगर के बाई पास जसमई तिराहे के निकट २ ट्रैक्टरों के अनेकों बोरे गिर पड़े| थाना मऊदरवाजा के ग्राम रानीगढ़ निवासी जदुवीर सिंह का ७ वर्षीय पुत्र कुसुम, ५ वर्षीय विकास तथा थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर शांतिनगर निवासी अवधेश लोधी बोरों से दब गए|

दुर्घटना होते ही भयभीत चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए| अडोस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत प्रयास करके बोरों को हटाया| पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| बोरों से दबकर थाना नवाबगंज के ग्राम चकर पट्टी निवासी ५० वर्षीय वीरेंद्र शाक्य घायल हो गए| तथा उसकी साइकिल का पहिया भी टूट गया| पुलिस ने ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया|

जदुवीर की पत्नी बड़ी बिटिया ने दोनों पुत्रों के साथ बीमार माँ बसन्ती को देखने अमृतपुर जा रही थीं| अवधेश की पत्नी छोटी बिटिया के साथ ग्राम जसमई रिश्तेदारी में पैदल जा रही थीं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments