फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बुधवार को दोपहर अचानक कोल्ड की गैस रिसाब होने से कई लोगों की हालत बिगड़ी जिससे वह बेहोश हो गये| उन्हें उपचार हेतु भर्ती किया गया| पुलिस ने कोल्ड मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर फर्रुखाबाद निवासी मनोज रस्तोगी का मोहम्मदाबाद कोल्ड स्टोरेज है| बुधवार को अचानक कोल्ड में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा | जिससे वहां से निकल रहे ग्राम जाजपुर बंजारा निवासी अखिलेश पुत्र मातादीन, देवेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी मोहम्मदाबाद सहित मेजर एसडी सिंह मेजर कालेज की छात्रायें आदि सड़क पर निकलने वाले कई लोग बेहोश हो गये| वही कई को उल्टी होने लगी|
गैस रिसाब से तकरीबन एक दर्जन बन्दरों की मौत हो गयी| जबकि एक घोड़े की आँखों की रौशनी चली गयी| घटना होने से अफरा-तफरी मच गयी| लोग अपने घरों व दुकानों से निकल कर भागने लगे| मौके पर एसडीएम सदर अमित असेरी, सीओ राजवीर सिंह व कार्यवाहक कोतवाल वीपी जादौन आदि मौके पर आ गये| कई लोगों को उनके परिजन निजी अस्पतालों में ले गये| वही कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवन्तीवाई नगर निवासी रामकुमार गुप्ता ने पुलिस को कोल्ड मालिक मनोज रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी| जिसमे उन्होंने बताया कि उनकी माँ मुन्नी देवी, पत्नी पिंकी व बच्चो की लापरवाही में गैस रिसाब होने से हालत बिगड़ गयी| पुलिस ने आरोपी कोल्ड मालिक के खिलाफ धारा 284 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
एसडीएम सदर अमित असेरी ने बताया की केबल अखिलेश की ही हालत गम्भीर है उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर किया गया है| गैस का रिसाब बंद करने के लिये इंजीनियर काम पर लगे है| फ़िलहाल हालात सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है|