Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रेम-प्रसंग में महामाया कालोनी में फायरिंग, तमंचा मिला

प्रेम-प्रसंग में महामाया कालोनी में फायरिंग, तमंचा मिला

फर्रुखाबाद: सूबे की मुख्यमंत्री मायावती की अति महत्वाकांक्षी योजना महामाया आवासीय कालोनी अपराधियों का अड्डा बनने लगी है|

आज सुबह नगर की हैवतपुर गढ़िया स्थित महामाया आवसीय कालोनी में तमंचा पड़ा देखकर सनसनी फ़ैल गयी| सफाई कर्मचारी ने आज सुबह ब्लाक नंबर 66 के सामने वाली नाली की दफाई की तो हैण्ड पम्प के निकट निकाले गए मलबे में तमंचा दिखाई पड़ा| जिसकी जानकारी होने पर कालोनी में सनसनी फ़ैल गयी| तमंचा देखने वालों की भीड़ लग गयी|

नशे में गिर गया था तमंचा

बताया गया है कि नगर के मोहल्ला साहबगंज चौराहा का ऐयाश दबंग युवक गुप्ता अपने साथियों के साथ देर रात प्रेमिका से मिलने गया था| वहां अन्य युवकों से विवाद हो जाने पर गुप्ता ने विरोधियों को धमकाने के लिए तमंचे से फायर किये| नशे में होने के कारण तमंचा नाली में गिर गया| युवक मोबाइल की रोशनी से तमंचे को ढूँढते रहे टोके जाने पर युवकों ने बताया कि मोबाइल गिर गया है| फायरिंग की जानकारी मिलने पर एसओ अतरसिंह ने रात में ही मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की थी|

पुलिस को फायरिंग की जानकारी तक नहीं

सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा पुलिस तमंचे को पानी से साफ़ कराकर ले गयी| बीबीगंज चौकी प्रभारी इन्द्रेश कुमार ने बताया कि ब्लाक नंबर ५८ के सामने से मिले ३१५ वोर के मिले तमंचे को थाने के माल खाने में जमा करा दिया है| उन्होंने बताया कि हो सकता है कि तमंचा किसी का धोखे में गिर गया है या किसी ने नाली में फेंक दिया हो| उन्होंने बताया कि रात में फायरिंग होने की जानकारी नहीं है|

अपराधियों का अड्डा बन गयी है कालोनी

बीते माह एसओ मऊदरवाजा ने एक आवास में कई लोगों को जुआं खेलते रंगे हाँथ पकड़ा था पुलिस ने यह कार्रवाई तब की थी जब वहां जिलाधिकारी मिनिस्ती एस से निरीक्षण के दौरान जुएँ का अड्डा चलने की शिकायत की थी| ऐयाशी के लिए चर्चित दरोगा नशे में कालोनी की महिला से जबरन रंगरेलियां मना रहे थे| कालोनी के लोगों के विरोध करने पर उन्होंने रिवाल्वर से धमकाकर कई लोगों की पिटाई कर दी थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments