Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबार एसोसिएशन को 6 विकेट से हराया मैच

बार एसोसिएशन को 6 विकेट से हराया मैच

फर्रुखाबाद:बार एसोसिएशन को न्यायिक कर्मचारियों ने क्रिकेट मैच 6 विकेट से हरा दिया| वही न्यायिक कर्मचारी टीम ने ही मैंन आफ दा मैच पर कब्जा किया|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम पर बार एसोसिएशन व न्यायिक कर्मचारी 11 की टीम में भिडंत हुई| जिसमे न्यायिक कर्मचारी 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| उन्होंने 172 बनाये| न्यायिक कर्मचारी 11 की टीम से विशाल ने अर्द्धशतक बनाया| जिससे विशाल को ही मैंन आफ दा मैच दिया गया| इसके बाद जब बार एसोसिएशन के खेलने का अवसर आया तो उनकी तरफ से प्रबल पाठक ने 50 रनों की शानदार पारी खेली|
बार एसोसिएशन की टीम 30 ओवर में केबल 171 रन ही बना पायी| उसे एक रन से हारना का मुंह देखना पड़ा| बार एसोसिएशन टीम के कप्तान दीपक द्विवेदी व न्यायिक कर्मचारी 11 की टीम के विमलेश चौरसिया पूरे मैच तक अहम भूमिका में रहे| बार जिला महासचिव संजीब पारिया और आदिल कामरान आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments