Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार सबारों से मारपीट कर जेबर-नकदी लूटी

कार सबारों से मारपीट कर जेबर-नकदी लूटी

फर्रुखाबाद:कार से मरीज देखने आये वृद्धा सहित चार लोगों को बाइक सबारों ने मारपीट कर जेबरात व नकदी लूट ली| घटना की सूचना डायल 100 को दी लेकिन वह नही पंहुची| बाद में थाना पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी शिवम पुत्र संतोष कुमार अपनी माँ श्यामा देवी व परिवारी अमरदीप व मोनू के साथ बीते गुरुवार की शाम आवास विकास एक अस्पताल में मरीज देखने आये थे| जंहा से वह वापस लौट रहे थे| जब वह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के चिलसरा मार्ग स्थित टाउन हाल चुंगी पर पंहुचे तो सामने बाइक सबारों ने कार रोंक ली| आरोप है देखते ही देखते उन्होंने मारपीट कर दी| शिवम का आरोप है की उनकी माँ के कान के कुंडल और 35 हजार रूपये की नकदी लूट ली| घटना की सूचना उन्होने डायल 100 पुलिस को दी| पुलिस मौके पर नही पंहुची|
जिसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments