फर्रुखाबाद:धनतेरस पर बाजार देर रात तक गुलजार रहे। बर्तनों और ज्वैलर्स के यहां दोपहर बाद से भीड़ दिखी। बर्तन वालों के लिए तो आज का दिन खास होता है और पूरे साल इसका इंतजार रहता है। इसके लिए कई दिन पहले से तैयारियां कर ली गई थी। रविवार से ही दुकानों का सजा लिया गया था। सवेरे से ही बाजारों में भीड़ लगने लगी थी पर शाम को तो जाम जैसी स्थिति हो गई।
नगर के नेहरु रोड, लोहाई रोड हो या फिर लोहांई रोड का बर्तन बाजार सभी जगह बाजारों में सजावटी की गई थी जिसमें लोग देर रात तक खरीदारी करते मिले। दीपावली के लिए मिठाई, कपड़ें आदि की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने मिट्टी के दीये, कलेंडर, लक्ष्मी जी गणेश जी आदि भी खरीदे। महिलाओें का जोर बर्तनों व जेवर की खरीदारी पर रहा। चांदी के सिक्के की भी खासी मांग देखी गई। बिजली की झलरों और आतिशबाजी खरीदने का जोर युवाओं में देखने को मिला।
घरों पर सजावट के लिए इलैक्ट्रीशियन की भी मांग बढ़ गई है। उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए सजावट के लिए मनमानी वसूली की। तमाम लोग खुद ही घरो की सजावट करते दिखे।
इलेक्ट्रॉनिक,इलेक्ट्रिक बाजार मुस्कराया
सराफा और वाहन की तरह इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक बाजार भी सुबह से रात तक झूमता रहा। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और इलेक्ट्रिक सामान की दुकानों में ग्राहकों की देर रात तक भीड़ बाजार की स्थिति बयां कर रही थी। फाइनेंस कंपनियों ने सस्ते कर्ज की सुविधा देकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में चार चांद लगा दिया। वही नगर के मोबाइल शोरुम चौधरी हॉट स्पोट सुभाष गेट के सामने ग्राहकों को प्रत्येक खरीददारी पर उपहार दिए गए|
करोड़ों के सामान की ऑनलाइन डिलेवरी
ऑनलाइन कारोबार कर रही कंपनियों ने इस साल ग्राहकों की इच्छा पूरी करने के लिए खास योजना बनाई थी। कंपनियों ने पूर्व में बुक किए गए सामान की धनतेरस पर डिलेवरी की। रिटेल कारोबारियों का कहना था कि इस साल ऑनलाइन शॉपिंग ने परंपरागत बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया। इससे रिटेल कारोबार को झटका लगा है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, कपड़े, जूते, ज्वेलरी, चप्पल आदि पर 75 फीसदी छूट का लाभ ग्राहकों को मिला।
फर्नीचर दुकानों पर भी आफरों की रही भरमार
धनतेरस की खरीददारी में इस बार फर्नीचर की भी खूब बिक्री हुई| सोफा, टेबिल कुर्सी, आफिस चेयर, बैड आदि को खूब लोगों से खरीद कर धन तेरस मनायी| इस दौरान नगर के स्वराज कुटीर में चल रहे फर्नीचर मेले में भी दूर-दूर से लोग खरीददारी करने पंहुचे|