Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedखाली मकान पर चोरों की मौज, ले गए सामान

खाली मकान पर चोरों की मौज, ले गए सामान

फर्रुखाबाद: आज के जमाने में मकान को खाली छोड़ना काफी जोखिम भरा हो गया है| चोर इसी ताक में रहते हैं कि लोग मकान पर ताला लगाकर चले जाएँ और वह ऐसे मकानों पर मौज-मस्ती कर सकें|

शहर कोतवाली के मोहल्ला श्याम नगर निवासी आनंद कुमार भारती बीती शाम मकान में ताला लगाकर पत्नी रुक्मणी व तीनों बच्चों के साथ पड़ोस के ही पपियापुर गाँव में बड़े भाई प्रधान अजय कुमार के बेटे के नामकरण संस्कार में भाग लेने गए थे| मौक़ा देखकर चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए बक्सों के ताले तोड़कर गैस सिलेंडर, बर्तन, इनवर्टर, बैटरी आदि कीमती सामान निकाल ले गए|

सुबह पड़ोसियों ने गेट खुला देखा आनंद को आवाज लगाई कोई आवाज न आने पर अन्दर जाकर बिखरा सामान देख चोरी का खुलासा हुआ| आनंद ने २ माह पूर्व ही यहाँ रहना शुरू किया है पोल्ट्री फ़ार्म चलाने वाले आनंद ने बताया कि नगदी व जेवरात गाँव में रखे थे इसलिए बच गए| जांच-पड़ताल के बाद चौकी इंचार्ज ने बिखरे सामान को रखवा दिया तथा चोर का नाम बताने को कहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments