फर्रुखाबाद:यूपी सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी व कानपुर बुन्देलखंड क्षेत्र के संगठन महामंत्री भवानी सिंह ने लोक सभा संचालन समिति की बैठक ली| उन्होंने बताया की आगमी 17 नबम्वर को पार्टी हर बूथ पर कमल संदेश यात्रा को लेकर जायेगी|
शहर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित बैठक में संगठन महामंत्री भवानी सिंह ने कहा कि जिले के समस्त बूथों का सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण किया जाये| हर बूथ पर 30-30 सदस्य सदस्यता अभियान के तहत बनाये जाये| पिछली सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग कर वोट कटवाने का काम किया| 30 नवम्बर तक लाभार्थियों की सूची तैयार की जाये| जिनको केंद्र व प्रदेश सरकार से लाभ प्राप्त हुआ है|
उन्होंने बताया की 17 नवम्बर को जिल में हर बूथ पर कमल संदेश बाइक रैली हर बूथ पर जायेगी| 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक पद यात्रा के लिये टोली बनेगी| मंत्री सुरेश पासी ने कहा की पूरे देश में दलितों का विश्वास बीजेपी में बढा है| पिछली सपा,बसपा व कांग्रेस की सरकारों में दलितों के नाम पर वोट तो लिया लेकिन सत्ता आने के बाद उपेक्षा दलित समाज की हुई| बीजेपी सरकार में अपराधी जेल में है| जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने कहा कि 26 जनवरी 2019 को कमल ज्योति विकास अभियान के तहत प्रत्येक लाभार्थी तक पंहुचने का कार्य किया जा रहा है|
इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमर सिंह खटिक, नागेन्द्र सिंह राठौर,प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री विमल कटियार, पूर्व चेयर मैंन विजय गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, जय गंगवार, सुनील चक,शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
हर बूथ पर जायेगी बीजेपी की कमल संदेश यात्रा
RELATED ARTICLES