फर्रुखाबाद:तकनीक से जुड़ी राशन वितरण व्यवस्था गरीबों के लिए पहले दिन ही परेशानी का सबब बन गई है। बायोमिट्रिक मशीन में सर्वर ना आने से गरीबों को राशन लेने में काफी समस्या हुई।
बीते दिन सभी कोटेदारों को बायोमिट्रिक मशीन के विषय में सदर तहसील सभागार में जानकारी दी गयी थी| जिसके बाद सभी उचित दर विक्रेताओ को ई-पॉस (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल) से ही राशन वितरण करना था| वही रविवार को हुये राशन वितरण में बड़ी समस्या का सामान राशन कार्ड धारकों को करना पड़ा|
कई कोटेदार भीड़ से घीरे रहे| क्योंकि बायोमिट्रिक मशीन का साथ सर्वर ने नही दिया| राशन वितरण में तकनीकी पेंच का पेंच फंस गया| सरकार की मंशा है कि राशन वितरण में काला बाजारी से इस में रोंक लगेगी| लेकिन जिस तरह की सर्वर की समस्या बायोमिट्रिक मशीन में आ रही है| रविवार को अधिकतर राशन की दुकानों पर यही समस्या रही| राशन कार्ड धारकों को काफी लम्बा इंतजार करना पड़ा|
एसडीएम सदर अमित कुमार ने बताया की इस समस्या का समाधान के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से बात की जायेगी|
तकनीक के जाल में उलझा राशन का ई-पॉस
RELATED ARTICLES