फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीती रात चोरों ने इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी कर अपनी दीवाली और दुकानदार का दिवाला निकाल दिया| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की|
थाना क्षेत्र के ग्राम महावीर नगला निवासी सोनू पुत्र अमर सिंह की रजीपुर में मुख्य मार्ग पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है| बीती रात शाम को दुकान बंद कर सोनू घर चले गये| सुबह दुकान खोलने पंहुचे तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे| और दुकान से सात इंवर्टर,पांच बैट्री और चार सोलर प्लेट आदि सामान चोरी मिला|
घटना की सूचना पर सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी,प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की अभी तहरीर नही मिली| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
इलेक्ट्रानिक दुकान में ताला तोड़कर चोरों ने मनाई दीवाली
RELATED ARTICLES