फर्रुखाबाद:(राजेपुर) राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर पंहुचे एसडीएम ने कोटा सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित कर दिया है|
एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह ग्राम सिडेचकरपुर पंहुचे| जंहा उन्हें उचित दर विक्रेता की दुकान बंद मिली| मौके पर लगे रेट बोर्ड पर गेंहू व चावल के दाम अंकित नही थे| जिससे एसडीएम खफा हो गये| मौके पर कोटेदार ना मिलने से खफा एसडीएम ने तत्काल राशन की दुकान सीज कर दी|
इसके साथ ही एसडीएम ने थानाध्यक्ष अंगद सिंह के साथ समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना|
राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर कोटा सीज
RELATED ARTICLES