Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEआदेश के बाद भी भूमि पर दबंगो का कब्जा

आदेश के बाद भी भूमि पर दबंगो का कब्जा

फर्रुखाबाद:(कंपिल)अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने थाना दिवस में पंहुचकर जनता की समस्याओं को सुना।इस दौरान कुल 15 फरियादी पंहुचे| जिसमे से 4 को मौके पर न्याय मिला| एक फरियादी ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व का पट्टा है जिस पर दबंगों का कब्जा है।
थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी पप्पू पुत्र बेनीराम जाटव ने एएसपी को बताया कि मेरे पिता बेनीराम के नाम पर 40 बर्ष पूर्व का पट्टा है ।जिसकी दो बार पैमाइश कर कब्जा एवं दखल प्रमाण पत्र तो दिला दिया गया लेकिन खेत पर पड़ोसी गांव गंगपुर के रहने वाले बहोरन, महिपाल,गंगदीन, राजपाल, हरदेव आदि लोग कब्जा किये हुए हैं।पुलिस ने कब्जा दिलाया था उसके बाद दोबारा दबंगो ने कब्जा कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।थाना दिवस में कुल15 शिकायतें आयी जिनमें से 4 का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। ग्राम पंचायत संबंधित सभी लेखपाल,कानून गो मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना संबंधी सभी रजिस्टर चेक किये| जिसमे एनसीआर रजिस्टर का रखरखाव,पूर्ण कार्य,अच्छी हैंडराइटिंग देखकर महिला कांस्टेबल नीरज सिंह को 500 रुपये इनाम दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments