फर्रुखाबाद:इलाज कराकर घर जा रही महिला के साथ टप्पेबाजों ने लाखो के जेबरात ले लिए और रफूचक्कर हो गये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला बजाजा आदिवासी निवासी मन्नोदेवी पत्नी रामनिवास कनौजिया अपना इलाज कराने आयी थी| जंहा से वह घर वापस जा रही थी| जब वह मोहल्ला हाथीखाना के निकट पंहुची तो दो युवकों के उसके साथ धोखाधड़ी करके उससे एक सोने की चेन और तीन अंगूठी आदि जेबरात ले लिये और 11 कदम चलने को कहा तो महिला जेबरात उन्हें देकर 11 कदम आगे चली| जब उसने पीछे देखा तो दोनों टप्पेबाज गायब थी|
घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक रशीद अख्तर मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने जेएनआई को बताया की घटना के सम्बध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|जाँच की जा रही है|
इलाज कराकर घर जा रही महिला से लाखों की टप्पेबाजी
RELATED ARTICLES