Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद स्टेशन से मिलेगा अन्तोदय एक्सप्रेस का टिकट

फर्रुखाबाद स्टेशन से मिलेगा अन्तोदय एक्सप्रेस का टिकट

फर्रुखाबाद:पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने व्यवस्था दुरस्त करने के कड़े निर्देश जारी किये| वही उन्होंने बताया की अब रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर भी अन्तोदय ट्रेन का टिकट यात्री ले पायेंगे|
डीआरएम दिनेश कुमार सिंह दोपहर लगभग दो बजे कासगंज-कानपुर एक्प्रेस से ट्रेक का निरीक्षण करते हुये फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुचे| उन्होंने पहले माल गोदाम के निकट प्लेटफार्म को दुरस्त करने के कड़े निर्देश दिये| ओवर ब्रिज पर भी उन्हें टूट-फुट मिली| जिसे दुरस्त करने के लिये निर्देशित किया| उन्होंने शौचालय को चेक किया तो पता चला की उसमे पानी के लिये डिब्बे ही नही रखे है| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया की 25 हजार स्लीपर बदले जाने है जो पुराने हो गये है| जिसमे लगभग 15 हजार बदल दिये गये है| जबकि 10 हजार को जल्द दिया जायेगा| जिससे यात्रियों को बेहतर सुबिधा मिलेगी| डीआरएम ने बताया की अब गोरखपुर बांद्रा अन्तोदय एक्सप्रेस ट्रेन के लिये फर्रुखाबाद रेलवे इस्टेशन पर भी टिकट मिल सकेगा और यात्रियों को इससे काफी सुबिधा भी मिलेगी|
इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक उमा शंकर, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक समय सिंह आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments