फर्रुखाबाद: पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़पुर नगर क्षेत्र में बच्चों ने रैली निकाली।
आवास विकास कॉलोनी में घूमती हुई रैली विद्यालय में समाप्त हुई ।विद्यालय की नोडल शिक्षिका मनोरमा कनौजिया ने बच्चों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की आजादी के बाद देश छोटे-छोटे टुकड़ों में बंटा हुआ था सभी को एक कर अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल की ही देन है धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को भी सरदार पटेल ने भारत में मिलाने में अहम भूमिका अदा की थी|
विद्यालय में सरदार पटेल के चित्र पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेशमा बानो, स्मिता यादव व बच्चों ने माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर देश की अखंडता व एकता की शपथ ली। जिला स्काउट मास्टर चमन शुक्ला ने बच्चों को सरदार पटेल के बताए हुए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।