Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीमारी से आकार अधेड से ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

बीमारी से आकार अधेड से ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते कई महीनों से बीमारी से परेशान अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी| जिससे बाद परिजन मौके पर आ गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम दुदियापुर निवासी 50 वर्षीय रामविलास वाथम ने सिंघीरामपुर रेलवे स्टेशन के निकट कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी| घटना की जानकारी होने पर मृतक का पुत्र शिवाजू मौके पर आ गया| उसने बताया की पिता बीमारी से लम्बे समय से परेशान थे| जिसके चलते उन्होंने जान दे दी| मृतक की पत्नी कन्होदेवी का बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना मिलने पर खुदागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौके पर आ गये| उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments