Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपालिका ने सड़क पर बीजेपी की मैराथन में दौड़ाये मबेशी!

पालिका ने सड़क पर बीजेपी की मैराथन में दौड़ाये मबेशी!

फर्रुखाबाद:बीजेपी के द्वारा पूर्व उपप्रधानमंत्री बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गयी मैराथन कोई सामान्य मैराथन नही थी| जिसमे सरकार खुद सड़क पर दौड़ रही थी| इसके साथ ही विधालय में पढने वाले नौनिहाल भी मैराथन में हिस्सा लेकर सड़क पर दौड़े| लेंकिन कई जगह खुद सांसद व विधायक को आवारा मबेशियों से रूबरू होना पड़ा| कई जगह आवारा जानवरों ने मारने का भी प्रयास किया|
नगर के पटेल पार्क से सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह आदि मैराथन में दौड़े| जैसे ही बीजेपी नेता पार्क मुख्य गेट पर पंहुचे उनका स्वागत आवारा मबेशियों ने किया| यंहा से बचते हुये कार्यकर्ता रेलवे रोड पंहुचे तो स्टेट बैंक के सामने पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी कई आवारा गौवंश व गाय आ गयी| उन्होंने मैराथन में शामिल छात्रों पर हमला करने का प्रयास किया जिससे भगदड़ मची| पीछे से सदर विधायक भी दौड़ते हुए आये उन्हें भी आवारा जानवरों के बीच से ही निकलना पड़ा| इसके बाद मैराथन में शामिल लोगों को नेहरु रोड पर भी कई जगह खुद को सड़क के बीच में खड़े आवारा मबेशियों से बचाना पड़ा|जब कार्यक्रम सरकार के लोगों का था प्र्शासन के लोगों को भी इसमे अपनी भूमिका अदा करनी थी| इसके बाद भी आवारा जानवरों को पहले से हटाने का कार्य क्यों नही किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments